Teri Ichha Puri Ho Jaye
तेरी इच्छा पूरी हो जाये हाथों में तेरे जीवन है ये मैं मिटटी हूँ तू है कुम्हार मुझको उठा मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा तुझको कभी भी अपना न कहा लेकिन प्रभु आज से मैं तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
मुश्किलों के सागर में नैया मेरी डूब रही खेवनहार यीशु ही है आता हूँ मैं तेरे चरणों में
जीवन मेरा तुम ही तो हो साथी मेरा तुम ही बनो मेरा आधार मेरी चट्टान तुम ही तो थे, तुम ही रहो
Teri Ichha Puri Ho Jaye