Teri Ichha Puri Ho Jaye
तेरी इच्छा पूरी हो जाये
हाथों में तेरे जीवन है ये
मैं मिटटी हूँ तू है कुम्हार
मुझको उठा मुझको बना
अपनी मर्जी पर मैं चलता रहा
तुझको कभी भी अपना न कहा
लेकिन प्रभु आज से मैं
तेरे क्रूस को ले लेता हूँ
मुश्किलों के सागर में
नैया मेरी डूब रही
खेवनहार यीशु ही है
आता हूँ मैं तेरे चरणों में
जीवन मेरा तुम ही तो हो
साथी मेरा तुम ही बनो
मेरा आधार मेरी चट्टान
तुम ही तो थे, तुम ही रहो
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।