22.6 C
Shimla
Saturday, September 30, 2023

Teri Ungli Pakad Kar Main Chalun

Teri Ungli Pakad Kar Main Chalun

तेरी ऊँगली पकड़ कर मैं चलूँ 
तेरी राहों पर मैं चलूँ -2 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दोस्त के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक माँ के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक पिता के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दूल्हा के समान 
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ.... 
तूने ही दिया इस जीवन को 
कुछ भी मैं कर पाया ही नहीं -2 
पर अब मैं, मन फिराता हूँ 
करता हूँ अब मैं, समर्पण प्रभु -2 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दोस्त के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक माँ के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक पिता के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दूल्हा के समान 
 
तेरे बिना ये जीवन, अधूरा है 
तू न हो तो, कुछ भी ही नहीं -2 
क्योंकि तू ही मेरा भरोसा है 
और तू है तो, कुछ कमी ही नहीं -2 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दोस्त के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक माँ के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक पिता के समान 
क्योंकि तू ही है मेरा, एक दूल्हा के समान

Teri Ungli Pakad Kar Main Chalun

Singer : Amal Shan

Lyrics & Music : Bitu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss