Tu Ek Pal Me Badal De
तू एक पल में बदल दे
मेरे दिन-रात सभी -2
संभाल रखी है तूने ये कायनात सभी
तू एक पल में बदल दे मेरे दिन रात सभी
मुझे खरीदा है तूने लहू की कीमत से -2
उठाया मुझको है तूने मेरी हजीमत से -2
तू समझता है मसीहा मेरे जज़बात सभी -2
मेरे दुःखों का मुदावा बना है इबने खुदा -2
मेरी असीरी में हर दम तू मेरे साथ रहा -2
तू जानता है मसीहा मेरे हालात सभी -2
शुक्र गुजार हूँ तेरा मैं हर घड़ी के लिए -2
जुड़ा हूँ तेरे बदन से मैं जिंदगी के लिए -2
तू पालता है मसीहा ये मकलूकात सभी -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।
Awesome. May God bless you.
Very Nice
God is so gracious he has changed or can change any situation;we praise our Lord for his goodness holiness and sovereignty
True
Nice song