16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Tu Kabhi Na Chhode Mujhko | Sheldon Bangera

Tu Kabhi Na Chhode Mujhko

चाहे मैं चलूँ साए 
मौत की तराई में से
तेरा सिद्ध प्रेम 
मेरे डर को दूर करे
जब भी मैं फसूँ 
इस जीवन के संघर्षों में
मैं पलटूँ ना, तू पास है जो मेरे
दुष्टता से डरूँ ना
पास है जो मेरे खुदा
पास है जो मेरे खुदा
तो किस से मैं डरूँ?
किस से मैं डरूँ?
तू कभी न छोड़े मुझको
शांतता और संकट में भी
तू कभी न छोड़े मुझको
हर चढ़ाव और हर उतार
तू कभी न छोड़े मुझको
प्रभु तू न छोड़े मुझको
आएगा प्रकाश उनके लिए
जो हैं थामे तुझको
तेजस्वी सब तुलना से पार
सारे संघर्ष थम जाएँगे
पर उस दिन तक
हम जानें तुझे इस धरती पर
दुष्टता से डरूँ ना
पास है जो मेरे खुदा
पास है जो मेरे खुदा
तो किस से मैं डरूँ?
किस से मैं डरूँ?
तू कभी न छोड़े मुझको
शांतता और संकट में भी
तू कभी न छोड़े मुझको
हर चढ़ाव और हर उतार
तू कभी न छोड़े मुझको
प्रभु तू न छोड़े मुझको
आएगा प्रकाश उनके लिए
जो हैं थामे तुझको
सारे संघर्ष थम जाएँगे
पर उस दिन तक
स्तुति मैं गाऊँ
स्तुति मैं गाऊँ
तू कभी न छोड़े मुझको…

Tu Kabhi Na Chhode Mujhko | Sheldon Bangera

Matt & Beth Redman
Translated by Sheldon Bangera & Vijay Belola

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss