Tu Kabhi Na Chhode Mujhko
चाहे मैं चलूँ साए मौत की तराई में से तेरा सिद्ध प्रेम मेरे डर को दूर करे जब भी मैं फसूँ इस जीवन के संघर्षों में मैं पलटूँ ना, तू पास है जो मेरे
दुष्टता से डरूँ ना पास है जो मेरे खुदा पास है जो मेरे खुदा तो किस से मैं डरूँ? किस से मैं डरूँ?
तू कभी न छोड़े मुझको शांतता और संकट में भी तू कभी न छोड़े मुझको हर चढ़ाव और हर उतार तू कभी न छोड़े मुझको प्रभु तू न छोड़े मुझको
आएगा प्रकाश उनके लिए जो हैं थामे तुझको तेजस्वी सब तुलना से पार सारे संघर्ष थम जाएँगे पर उस दिन तक हम जानें तुझे इस धरती पर
दुष्टता से डरूँ ना पास है जो मेरे खुदा पास है जो मेरे खुदा तो किस से मैं डरूँ? किस से मैं डरूँ?
तू कभी न छोड़े मुझको शांतता और संकट में भी तू कभी न छोड़े मुझको हर चढ़ाव और हर उतार तू कभी न छोड़े मुझको प्रभु तू न छोड़े मुझको
आएगा प्रकाश उनके लिए जो हैं थामे तुझको सारे संघर्ष थम जाएँगे पर उस दिन तक स्तुति मैं गाऊँ स्तुति मैं गाऊँ तू कभी न छोड़े मुझको…
Tu Kabhi Na Chhode Mujhko | Sheldon Bangera
Matt & Beth Redman
Translated by Sheldon Bangera & Vijay Belola