(+91) 78328 78330

24/7

Himachal Pradesh

Vandana Karta Hun Teri

Share This Lyrics

Vandana Karta Hun Teri

वंदना करता हूँ तेरी 
ओ मेरे प्यारे प्रभु -2 
है अँधेरा ज़िन्दगी में 
दूर कर मेरे प्रभु -2 
वंदना करता हूँ यीशु 
यीशु, यीशु 
तू है जग की ज्योति यीशु 
तू जगत आधार है 
सारी सृष्टि बनाई तूने 
तेरा ये संसार है 
सूर्य, चाँद बनाए तूने -2 
इस जग का उजियारा तू 
है अँधेरा ज़िन्दगी में 
दूर कर मेरे प्रभु 
वंदना करता हूँ यीशु
यीशु, यीशु 
राह दिखला दे मुझे तू 
आगे अंधकार है
अपने-अपने ही स्वार्थों का 
ये जगत व्यापार है 
स्वार्थी त्यागे हैं मैंने -2 
अब सहारा एक तू 
है अँधेरा ज़िन्दगी में 
दूर कर मेरे प्रभु 
वंदना करता हूँ यीशु
यीशु, यीशु
पाप सारे दूर कर दे 
तेरी शक्ति अपार है 
तू सभी संताप हर ले 
ये तेरा उपकार है 
है तू ही विश्वास मेरा -2 
मेरे प्यारे हे प्रभु 
है अँधेरा ज़िन्दगी में…

Vandana Karta Hun Teri

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here