Wo Mubarak Din K Jab
वो मुबारक दिन के जब दुनियां में नूर पैदा हुआ दुःख भरी दुनियां को, जीने का सहारा मिल गया वो मुबारक दिन
प्यासी धरती पर हुई वर्षा गगन से प्यार की जो भी रेगिस्तान था वो आज गुलशन बन गया दुःख भरी दुनियां को जीने का सहारा मिल गया वो मुबारक दिन
वो सितारा आज पूरब में मुझे दिखता नहीं बन के तू मेरा सितारा मुझ को मेरी राह बता दुःख भरी दुनियां को जीने का सहारा मिल गया वो मुबारक दिन
जिस तरह रोशन करी थी तूने चरनी ऐ मसीह मेरे दिल को करके रोशन इन अंधेरों को मिटा दुःख भरी दुनियां को जीने का सहारा मिल गया वो मुबारक दिन
Wo Mubarak Din K Jab
Singer – Philip and Group
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.