Yahowa Hi Karunanidhan Hai Lyrics
यहोवा ही करूणानिधान है ऊँचा स्थान और छुड़ानेवाला है -2 मेरा सामर्थी उद्धारकर्ता है सदा गुणगान प्रभु का करूँ मैं -2 यहोवा ही करूणानिधान है
जैसे आकाश पृथ्वी से ऊँचा है वैसे तेरी करूणा हम पर है -2 तेरी दया से नाश न हुआ तेरी करूणा जीवन से उत्तम है -2 यहोवा ही करूणानिधान है...
शत्रुओं ने जब मुझे घेर लिया यहोवा तब शरणस्थान बना -2 मत डर, मैं तेरे साथ हूँ मुझ से कहकर, उसने है छुड़ाया -2 यहोवा ही करूणानिधान है...
तुझे आरोग्य और चंगा करूँगा प्रभु ने मुझ से वायदा किया -2 कोड़े खाकर यीशु ने दी शिफा तेरे अनुग्रह ने विश्राम है दिया -2 यहोवा ही करूणानिधान है...
मसीह ही मेरी दृढ़ चट्टान है आँधी और बाढ़ में तूने थाम लिया -2 निन्दा पीड़ा में हाथ न छोड़ा प्रेरितों की शिक्षा में स्थिर किया -2 यहोवा ही करूणानिधान है...
यीशु तू मेरा जीवन दाता है हर दिन जीवन और फज़ल देता है -2 तू ही मेरी स्तुति और प्रशंसा मेरी महिमा की आशा तू ही है -2 यहोवा ही करूणानिधान है...
Yahowa Hi Karunanidhan Hai
0 Comments