Har Samay Stuti Karta Rahunga
हर समय स्तुति करता रहूँगा -2 सदा उसकी कीर्ति मैं, गाता रहूँगा -2 हर समय स्तुति करता रहूँगा -2
यहोवा से प्रार्थना करते ही मेरे भय को दूर किया -2 सारे संकटों में, साथ मेरे रहकर -2 पास बुलाकर मुझे, दिलासा दिया आराधना सदा करूँगा हर समय स्तुति करता रहूँगा -2
जीवन भर मैं गाता रहूँगा तेरी भलाई के लिए प्रभु -2 मेरे जीवन के अंतिम क्षण तक -2 तेरी विश्वासयोग्यता के लिए सदा तुझे, मैं भजूंगा हर समय स्तुति करता रहूँगा -2
महान है तेरी महिमा जो अद्भुत प्रभावशाली ईश्वर पूरे दिल से स्तुति करूँगा -2 अनंत तेरे कार्यों के लिए निश्चय तुझे, मैं भजूंगा हर समय स्तुति करता रहूँगा -2
मेरी मनसा को, पूरा करके गौरव के साथ तूने, अगुवाई की -2 मेरा प्रभु और चरवाहा होकर -2 तू प्रभु, मेरे जीवन में है सच्चाई से तुझे भजूंगा हर समय स्तुति करता रहूँगा -2
Har Samay Stuti Karta Rahunga | Joseph Canara