20.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Chadhata Hun Main Dhanyawad Prabhu

Chadhata Hun Main Dhanyawad Prabhu

चढ़ाता हूँ मैं धन्यवाद प्रभु 
क्रूस के उस प्रेम के लिए
मारा गया और गाड़ा गया था 
जी उठा मेरे लिए -2 
काँटों का ताज़ पहना तूने सिर पर 
हाथ पाँव ठोके क्रूस पर तेरे -2 
हुआ था बलि, मेमने की नाई 
सहा सब मेरे लिए -2 
चढ़ाता हूँ मैं धन्यवाद प्रभु…
दुःख सहा तूने कि शांति मैं पाऊं 
क्रूस पर चढ़ा कि पाऊं मुकुट -2 
मरण को सहा, मैं जीवन पाऊं 
ऐसा प्रेम मेरे लिए -2 
चढ़ाता हूँ मैं धन्यवाद प्रभु…
देखता हूँ महीमित स्वर्ग मेरा 
न पाया गुण से यह मेरे -2 
ख़ुशी के आंसू के साथ भजूं मैं 
ये सब दान मेरे लिए -2 
चढ़ाता हूँ मैं धन्यवाद प्रभु…
घृणित पाप से करता हूँ घृणा 
क्रूस पर वो हो गया है दूर -2 
लगाओ सिंहासन मेरे ह्रदय में 
गाऊं मैं तेरे लिए -2 
चढ़ाता हूँ मैं धन्यवाद प्रभु…

Chadhata Hun Main Dhanyawad Prabhu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss