Yeshu Ka Lahu Saare Papon Se
यीशु का लहू सारे पापों से शुद्ध करता हमें उद्धार देता शान्ति देता अनन्त जीवन भी देता
ऐसा कभी न सोचो मन में बेकार का है ये जीवन खरीदा है हमें उसने अपने लहू का मोल देकर
पवित्र स्थान में जाएंगे हम उसके लहू के द्वारा द्वार हमारा यीशु है प्यारा वही है भोर का तारा
न ही हम खुद के न दुनियाँ के हम तो हैं यीशु मसीह के हम विश्वासी इस जहाँ में गवाह हैं उसके लहू से