Yeshu Ka Naam Hai Sari Zameen Par

Yeshu Ka Naam Hai Sari Zameen Par

यीशु का नाम है, सारी ज़मीन पर
जिससे सब पाते उद्धार
वह दुनियाँ में आया, लहू बहाया
फिदिया जहान को दिया
हमको बचाने मुक्ति दिलाने
यीशु सलीब पर मुआ
आसमान के नीचे, लोगों के बीच में
कोई दूसरा नाम नहीं है
सिर्फ यीशु का नाम है
सारी ज़मीन पर जिससे सब पाते उद्धार
लोगों बाईबल पढ़ो और, दुआ करो तुम
यीशु जल्दी आने वाला है
जागते रहो और प्रार्थना करो तुम
यीशु जल्दी आने वाला है
जो लाये ईमान अब, यीशु नाम पर
ज़िदा हमेशा रहेगा
यीशु ही मार्ग है, यीशु ही सत्य है
वही अनन्त जीवन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added