Yeshu Ke Sang Hamko Jeena
यीशु के संग हमको जीना
यीशु के संग हमको रहना
ये जीवन दिया है उसने हमें
उसकी ही सेवा करना है
पल दो पल का है ये साथ
यीशु ही है तेरे साथ -2
तू डर न जाना कहीं
तू गिर न जाना कहीं
पीछे तू मुड़ना नहीं
तू रूक न जाना कहीं -2
थोड़ा समय है अभी
वक्त न खोना कभी
यीशु के संग-संग तू चल
आगे ही बढ़ता चल-2
जीवन के अन्त तक
उसकी ही सेवा तू कर
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।