Yeshu Ke sang Tu Chalta Chal
यीशु के संग तू चलता चल तेरा जीवन होगा महान तेरे लिए वो आया है ताकि तू पाए, आसमानी वो ताज -2
जब तू अकेला चले दुनियां के इस सफ़र में -2 थामेगा वो तेरा हाथ जब लोग तुझको छोड़े
यीशु का अब्दी प्यार कभी नहीं बदलेगा -2 गर तू करता है प्यार तेरा वो है मददगार
जीवन उसे सौंप दे आशीष वो देगा तुझे -2 पायेगा यीशु का साथ उद्धार वो देगा तुझे