Yeshu Masih Ki Jai
यीशु मसीह की जय, यीशु मसीह की जय, सब मिल कर बोलो भाई, यीशु मसीह की जय
वह स्वर्ग छोड़ कर आया, दूतों ने मंगल गाया, चरवाहों को बतलाया, वह चरनी के बीच है
यह समाचार जब पाया, वह बैतलहम में जाया, वह मनुष्य देह में आया, यह अदभुत दाता है
कि प्रेम हमें दिखलाया, वह बीच हमारे आया, ईश्वर का भेद बताया, वह जग को भाया है
वह मुक्ति पदारथ लाया, सब पापिन को बतलाया, जो पास प्रभु यीशु के आया, सब दूर किये हैं भय
मैं शरण मसीह की आया, और दर्शन उसका पाया, आनन्द से खुश हो गया, वह सचमुच का दाता है
Yeshu Masih Ki Jai