Yeshu Naam Bhajo Re Yeshu Naam
यीशु नाम भजो रे यीशु नाम
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
अंधो को आँखें दी, भूखों को खिलाया -2
त्यागे हुओं को उसने गले से लगाया -2
यीशु नाम से यीशु नाम से चंगे होते बीमार
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
द्वार पे तेरे यीशु खटखटाता -2
द्वार जो खुद है, तेरे द्वार पे खड़ा है -2
यीशु नाम से -2
यीशु नाम से खुल जाते बंद द्वार
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
यीशु ही है जिसने मृत्यु को जीता -2
मृत्यु को जीता उसने मृत्यु को जीता -2
यीशु नाम से -2
हो जाता पुनरुत्थान
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
यीशु ही है मार्ग सत्य जीवन -2
अपना जीवन करो उसे अर्पण -2
यीशु नाम है यीशु नाम है सबसे मीठा नाम
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
आओ रे भाईयो, आओ री बहनों -2
वंदन में उसके अपना शीश झुकाओ -2
यीशु नाम से यीशु नाम से खुल जाते बंद द्वार
यीशु नाम से बनते हैं बिगड़े काम
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।