Yeshu Naam Mahan Hai Lyrics
आदि में वचन था वचन परमेश्वर के साथ था और वचन ही परमेश्वर था वचन शरीर बना हमारे बीच में रहा हमारे साथ उसने डेरा किया वह जीवित परमेश्वर है वह जगत का मसीहा वह स्वर्ग से उतरी रोटी हमारे लिए वह रोटी जो हमारे लिए तोड़ी गई वह लहू जो हमारे लिए बहाया गया वह दुनियां में था दुनियां ने उसे ना जाना यीशु मसीह वह वचन है जिससे दुनियां बनीं वह सृष्टि के पहले जो आवाज दोनों ने सुनी वह ऐसा चमत्कार जो कभी किसी ने ना देखा यीशु स्वर्ग का वचन है मनुष्य के रूप में सारी सामर्थ्य है यीशु ही के नाम में शैतान को भगाने की मुर्दों को जिलाने की बहरों को सुनाने की और लंगड़े को चलाने की
सिर्फ यीशु वो नाम है जो सबसे महान है उसके नाम में झुकते जमीं और आसमान है हर घुटना टिकेगा, हर जुबां कहेगी उसके जैसा कोई नहीं उसके जैसा कहीं नहीं
वह अल्फा, ओमेगा वह आदि, वह अंत बाइबल कहती वह निर्बल का बल उसने मौत को हराया विश्व पर जय पाया वह है महान और सर्वशक्तिमान वह रोटी जो विश्व को जीवन देती है यही तो विश्व की सच्चाई है हाँ पापों का कर्ज जो उसने मिटा दिया मौत को हराकर उसने हमें जिला दिया स्वर्गीय स्थानों में मसीह के साथ बैठा दिया उसने प्यार किया अपना जान दे दिया हमें अमीर बनाने वो गरीब बन गया सारे शैतान को हराने विश्व पर जय पाने अपना नाम दे दिया उसके नाम में आसमान भी झुकते हैं पहाड़ टलते हैं आंधी थमती है और यह चाँद, यह तारे यह धरती आसमान उसके नाम में ही बना है यह सब सारा जहाँ यही कारण है उसने मुझे बनाया है महान मैं डर नहीं सकता मै कभी गिर नहीं सकता उसका जीवन है मुझमें मैं कभी मर नहीं सकता
सब कुछ है संभव यीशु ही के नाम में मैं लेता उसका नाम मेरे हर एक काम में खुदा है वो मेरा, वो मेरा है जहाँ उसने क्रूस पर अपनी जान दी सुनो सारा जहाँ -2
योग्यता दी है उसने सब बदलने को चाहता है वो आप के साथ कुछ करने को हम हैं वाचा की संतान दी पवित्र आत्मा का वरदान उसके नाम में ही मिला है हमें हर एक समाधान -2
सिर्फ यीशु वो नाम है जो सबसे महान है उसके नाम में झुकते जमीं और आसमान है हर घुटना टिकेगा, हर जुबां कहेगी उसके जैसा कोई नहीं उसके जैसा कहीं नहीं
Yeshu Naam Mahan Hai | Sahil Vishwakarma
Vocals : Sahil Vishwakarma, Kevin Kathariya
Lyrics : Sahil Vishwakarma
Music : Kevin Kathariya
Mixed & Mastered By : Kevin Kathariya
0 Comments