Yeshu Raja Muktidata

Yeshu Raja Muktidata

यीशु राजा मुक्तिदाता
जीवन का दाता 
पास आओ, मुक्ति पाओ
वो सबको है बुलाता
हम हैं निर्बल प्राणी लेकिन
वो ही हमारा बल है
वो ही हमारा उद्धारकर्ता
वो ही जीवन जल है
भूखों की वो, भूख मिटाता
प्यासों की, प्यास बुझाता
भटके हुओं को राह दिखाता
नया जीवन वो देता
छोड़ दिया उसने, स्वर्ग अपना
धरती पर वो आया
मेरे उद्धार के लिए उसने
अपना लहू बहाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added