(+91) 78328 78330

24/7

Himachal Pradesh

Yeshu Teri Hamd Karaan | Gill Deep

Share This Lyrics

Yeshu Teri Hamd Karaan Lyrics

यीशु तेरी हम्द करां -4 
चलते फिरते हर रास्ते 
लेटते उठते बैठते -2 
रूह सच्चाई से झूमते 
दाऊद के जैसे मैं नाचते 
यीशु तेरी हम्द करां -4 
तेरे बिना ज़िन्दगी 
ये ज़िन्दगी, लगती नहीं मुझे 
तेरे बिना दुनियां 
ये दुनियां, जँचती नहीं मुझे -2 
बस इतनी सी है आरज़ू 
तू रहे मेरे रु-ब-रु -2 
बन जाए मंजिल तू मेरी 
हो जाऊँ तेरा मैं रास्ता 
यीशु तेरी हम्द करां -4 
दुनियां से तूने मुझे 
ऐ खुदा, अलग किया है 
ज़िन्दगी पे मैंने तुझे 
यीशु जी, पहन लिया है -2 
बोझ को मेरे ले लिया 
लहू से मुझको धो दिया -2 
वादा जो वचनों में किया 
तूने वो पूरा है कर दिया 
यीशु तेरी हम्द करां -4 
ज़िन्दगी भी तू ही है 
मेरे लिए, रास्ता भी तू ही है 
तू ही मेरी बंदगी है खुदा 
धड़कन भी तू ही है -2 
माफ़ की मेरी हर खता 
ज़िन्दगी मुझको की अता -2 
अल्फ़ा ओमेगा तू खुदा 
तू ही है पहला और इंतिहा 
यीशु तेरी हम्द करां -4

Yeshu Teri Hamd Karaan | Gill Deep

Worshiper : Gill Deep

Lyrics/Comp : Sukh Bhagowal

Leave a review

Accuracy and Completeness
Comprehensive Coverage
Content Quality
Design and Layout
Easy Navigation
Mobile Friendliness
Transcription

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here