Yeshu Teri Prem Kahani

Yeshu Teri Prem Kahani

यीशु तेरी प्रेम कहानी
गली गली गाऊँ मैं
यीशु तेरी मीठी वाणी, घर घर सुनाऊँ मैं -2
भूखों को जीवन रोटी, देने यीशु आये तुम
प्यासों की प्यास बुझाने, जीवन जल लाये तुम
निर्बलों के हो बलवान, यीशु नाम गाओ रे
अंधों को आँखें देने, यीशु चले आये तुम
कोढ़ियों की आहें सुनकर, प्रभु चले आये तुम
पतितों के पालनहार, यीशु नाम पाया रे
टूटे दिलों को जोड़े, बंधनों को यीशु तोड़े
कैदियों को दे रिहाई, अंधेरों में ज्योति आई
मरन को जीते आज, मरके बचायो रे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added