Yesu Tumhe Bulata Hai

Yesu Tumhe Bulata Hai

गम का बोझ उठाने वालो 
येसू तुम्हें बुलाता है 
कान लगाओ बात पे उसकी 
तुमको वो समझाता है
गम का बोझ उठाने वालो
फिरता रहेगा कब तक ऐसे 
आखिर वापस जाना है 
ये दुनियां है फानी इसका 
माल भी सब लौटाना है 
अब्दी जीवन मुफ्त में दूंगा 
येसू ये फ़रमाता है 
गम का बोझ उठाने वालो
आँखें बंद जहालत की मैं 
खोलूँगा, ईमान तू रख 
कोढ़ गुनाहों का धो दूंगा 
याद मेरे फ़रमान तू रख 
बंधन सब इब्लीस के तोडूं 
येसू ये फ़रमाता है 
गम का बोझ उठाने वालो

Song – YESU TUMHE BULATA HAI

Worshipper – IMRAN SAHOTRA

Lyrics/Comp – IMRAN SAHOTRA


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added