14.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Zindagi Tere Bina Adhuri Si Hai Khuda | Adhoora

Zindagi Tere Bina Adhuri Si Hai Khuda | Adhoora

ज़िन्दगी तेरे बिना, अधूरी सी है खुदा -2 
तेरे बिना, हूँ अधूरा सा -2 
तू रहनुमां है मेरा, सहारा है मेरा 
चरवाहा है मेरा, मेरे खुदा -2 
जब भी मैं तेरे सामने आता हूँ 
तू सुनता है मेरी दुआ 
जब भी मैं तेरे सामने झुकता हूँ 
तू देता है मुझे पनाह 
तू सच्चा है यीशु
जो मर के जी उठा 
तू सच्चा है यीशु 
जिसने इतना किया
मेरे लिए, मेरे लिए 
तू रहनुमां है मेरा, सहारा है मेरा 
चरवाहा है मेरा, मेरे खुदा -2
विचारों को, समझता है खुदा 
ये कहता है तेरा वचन 
तेरे लिए जीऊँ, आराधना करूँ 
ये दिल है तेरा भवन 
तुझे सज़दा मैं करूँ 
तेरे कामों के लिए 
तुझे सज़दा मैं करूँ 
तेरे वादों के लिए 
जो पूरे किए, जो पूरे किए 
तू रहनुमां है मेरा, सहारा है मेरा 
चरवाहा है मेरा, मेरे खुदा -2

Zindagi Tere Bina Adhuri Si Hai Khuda | Adhoora

Vocals – Abhishek William

Lyrics & Composition – Samuel Saggar

Music Productions – Vm Music Productions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss