Fariyad Hai Masiha Lyrics
फ़रियाद है मसीहा, जवाब दे मुझे -2 मेरी ख़ताएँ बख्श कर -2 अपना बना मुझे फ़रियाद है मसीहा
दुनियाँ की गर्दिशों में, जकड़ा हुआ था मैं -2 तूफ़ान को थमा कर, अब तू बचा मुझे मेरी ख़ताएँ बख्श कर -2 अपना बना मुझे फ़रियाद है मसीहा
तुझसे दु'आ मसीहा, मेरी इल्तिज़ा है ये -2 देता पुकार कर तू, वारिस बना मुझे मेरी ख़ताएँ बख्श कर -2 अपना बना मुझे फ़रियाद है मसीहा
तेरी दु'आ सुनी अब, न भुलाऊँगा तुझे -2 मेरी तरफ तू आकर ख़ालिक़, बना मुझे मेरी ख़ताएँ बख्श कर -2 अपना बना मुझे फ़रियाद है मसीहा फ़रियाद है मसीहा फ़रियाद है मसीहा
Fariyad Hai Masiha
Jawab De Mujhe -2
Meri Khataayen Bakhsh Kar -2
Apna Bana Mujhe
Fariyad Hai Masiha
Duniyan Ki Gardishon Me Jakda Hua Tha Main -2 Tufaan Ko Thama Kar Ab Tu Bacha Mujhe Meri Khataayen Bakhsh Kar -2 Apna Bana Mujhe Fariyad Hai Masiha
Tujhse Dua Masiha Meri Iltijaa Hai Ye -2 Deta Pukar Kar Tu Waris Bana Mujhe Meri Khataayen Bakhsh Kar -2 Apna Bana Mujhe Fariyad Hai Masiha
Teri Dua Suni Ab Na Bhulaunga Tujhe -2 Meri Taraf Tu Aakar Khaaliq Bana Mujhe Meri Khataayen Bakhsh Kar -2 Apna Bana Mujhe Fariyad Hai Masiha Fariyad Hai Masiha Fariyad Hai Masiha
Fariyad Hai Masiha Jawab De Mujhe | Subhash Gill
Music, Composition and singing by: Pastor Subhash Gill
फ़रियाद = विशेषतः दूसरों द्वारा सताये जाने आदि पर प्रमुख अधिकारी या शासक के समक्ष न्याय पाने के लिए की जानेवाली प्रार्थना, विपत्ति, संकट आदि में पड़ने पर सहायतार्थ की जानेवाली पुकार, दोहाई, न्याय-याचना, दुख की आवाज़, विनती, गिड़गिड़ाहट
ख़ता = चूक, ग़लती, जुर्म, अपराध, दोष, पाप, भूल, त्रूटी, किसी व्यक्ति से होने वाला अपराध, कसूर
बख़्श = क्षमा करना, भेंट, उपहार
गर्दिश = भ्रमण, चारों ओर घूमना-फिरना, फिराव, चक्कर, फेर, बदलाव, समय का परिवर्तन, ज़माने का बदलाव, दुर्भाग्य, बदक़िस्मती, विपत्ति, संकट, मुसीबत, आफ़त
इल्तिजा = निवेदन, गुज़ारिश, विनती, प्रार्थना, दरख़्वास्त, दुहाई, मिन्नत, ख़ुशामद
वारिस = उत्तराधिकारी
ख़ालिक़ = सष्टि की रचना करनेवाला, सृष्टिकर्ता; परमेश्वर, उत्पत्ति करने वाला; बनाने वाला।