Aankhon Me Mere Sapno Me

Aankhon Me Mere Sapno Me

आँखों में, मेरे सपनों में, मेरी सांसों में
यीशु राजा रहता है
ख्वाबों में, रूह की जुम्बिश में
मेरे गीतों में यीशु राजा रहता है
राजा जी राजा जी, आप जो आए तो
दिल को करार आया
राजा जी राजा जी, आप जो आए तो
रूह पे निखार आया
फूलों में, उन बहारों में, उन सितारों में
यीशु राजा रहता है
यीशु जी, यीशु जी, जान लुटाई क्यों
आप ने मेरे लिए
यीशु जी यीशु जी, सूली उठाई क्यों
आप ने मेरे लिए
रग रग में दिल की धड़कन में
मेरी नस नस में, यीशु राजा रहता है
शाफी जी, शाफी जी, प्यारे मसीहा जी
यही है आशा मेरी
चरणों में आपके बैठा रहूँ मैं
यही तमन्ना मेरी
किरणों में, चांदनी रातों में, उन बरसातों में
यीशु राजा रहता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added