Abhishek Kar Prabhu
अभिषेक कर प्रभु
अपनी आत्मा से मुझको -2
भर अपनी सामर्थ से -2
इक आग मैं बनूँ
अभिषेक कर प्रभु
अपनी आत्मा से मुझको -2
रूहे पाक आ, रूहे पाक आ -2
उसके वचन में है लिखा माँगो मिलेगा -2
रूहे पाक से मुझे, वो ही भरेगा, वो ही भरेगा
अभिषेक कर प्रभु, अपनी आत्मा से मुझको -2
रूहे पाक आ, रूहे पाक आ -2
मेरे अश्क कह रहे प्रभु, अब तू आ भी जा -2
खाली इस मकां में तू, आकर समा भी जा-आकर
अभिषेक कर प्रभु, अपनी आत्मा से मुझको -2
रूहे पाक आ, रूहे पाक आ -2
भर इस कदर से रूह में तू, मुझको कर दे पाक -2
तू ही बता दे ऐ प्रभु, तुझ बिन है कौन आस
अभिषेक कर प्रभु, अपनी आत्मा से मुझको -2
रूहे पाक आ, रूहे पाक आ -2