Aye Gamzada Pareshan
ऐ ग़मज़दा परेशान होता है क्यों हिरासां यीशु के क़दमों में आ पायेगा तू इत्मीनान -2
तेरे गुनाह बेशुमार फिक्रों और दुखों का भार यीशु उठाएगा आज उल्फ़त है ये बे-ब्यान -2 ऐ ग़मज़दा परेशान
शक दिल में कोई न ला यूँ न भटक आ भी जा तुझ को न ठुकराएगा वो है बड़ा मेहरबान -2 ऐ ग़मज़दा परेशान
आता हूँ प्यारे मसीह जैसा भी हूँ मैं सही तू ही है मेरी उम्मीद तू ही है मेरी चट्टान -2 ऐ ग़मज़दा परेशान
Song : Aye Gamzada Pareshan
Lyrics : David Manual
Singer : Vinod Vishwas