Prabhu More Sang Sang Chalna | Vinod Vishwas

Prabhu More Sang Sang Chalna

प्रभु मोरे संग-संग चलना -2
तू जो चले तो मैं भी चलूंगा -2
तेरे बिना क्या चलना
प्रभु मोरे संग-संग चलना -2
इस जीवन के हर एक पग में
विपदा और निराशा है -2
और जो तेरा साथ न हो तो
क्या जीवन की आशा है
कैसे रहूँगा कैसे रहूँगा
तेरे बिना मैं ये न मैंने जाना है
जिसका तूने हाथ है थामा
भय उसको न किसी का हो -2
वो सम्भलेगा जीवन में फिर
जिसको तूने उठाया हो
तेरी बातों में -2 जीवन का
राज जो मैंने पाया है
जिसने भी है पाया तुझको
सब कुछ उसने पाया है -2
वो पहुंचेगा राज्य में तेरे
जिसने मन को फिराया है
तुझ में आनन्द -2 तुझ में शांति
तुझमें जीवन धारा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added