Aashray Tu Hi Prabhu
आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु कोई न दूजा है इस जहाँ में जो भार मेरा उठाए विश्वास से, तेरे पास आया आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु
शेरों की मांद में अग्नि की भट्ठी में -2 यरदन के बीच में यरीहो के सामने आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु
सब द्वार जब बंद हों प्रतिकूल परिस्थिति हो -2 दुश्मन भी जब मेरे हो मेरा सहारा तू हो आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु
बंधन सभी टूटेंगे यीशु के नाम से -2 दुष्टात्मा जाएंगी यीशु के नाम से आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु
जिसने भी देखा तुझे उसने है ज्योति पाई -2 लज्जित न हुए कभी जीवन की ख़ुशी पाई आश्रय तू ही प्रभु मेरा आश्रय तू ही प्रभु
Aashray Tu Hi Prabhu
Malyalam Lyrics: Dr. Ajith Kumar
Hindi Translation: Vinod Vishwas
Voice: Vinod Vishwas