Aye Khuda Teri Sharan
ऐ खुदा, तेरी शरण, सबसे प्यारी है
तेरे बिना हर पल यहाँ अधूरा लगता है -2
तेरी शरण में कितने लोग आते जाते हैं
कोई आता, कोई जाता कोई भूल जाता
ले चल मुझे, तू वहीं जीवन की राहों पर
मिटटी हूँ मैं, कुछ भी नहीं, तेरे हाथों की
टूटे हुए दिल, तेरे शरण में खुशियाँ पाते हैं
हर एक भटके मुसाफिरों को तू ढूंढ लाता है
उन आँसूओं को लेकर तू एक गीत बनाता है
जीवन सफर में वो गीत हम गुनगुनाते हैं
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।