Aye Mere Khuda

Aye Mere Khuda

ऐ मेरे खुदा ऐ मेरे खुदा
तुझे ढूँढता हूँ दिन रात सदा -2
बंजर धरती और ख़ुश्क ज़मी
जहाँ पानी नहीं न कोई नमी
रूह मेरी है प्यासी तेरे लिए
अभिलाषी जिस्म है तेरे लिए
तेरे पावन धाम को देखा है
तेरा जलवा क्या है देखा है -2
जीवन से है बेहतर प्यार तेरा
होंठों पे है हरदम नाम तेरा
ता उम्र मैं तेरी सन्ना करूँ
मैं हाथ उठाएं दुआ करूँ
तुझे शाम ढले मैं याद करूँ
ता सुबह तेरा ध्यान करूँ -2
तू हर दम मेरा सहायक है
तेरे पंख तले तेरे गुण गाऊँ
मेरी लौ तुझसे ही लगी रहे
तेरा हाथ हमेशा संग रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added