Chahe Anjeer Ke Ye Ped
चाहे अंजीर के ये पेड़ फले न फले
चाहे मेरे बाग में अंगूर लगे न लगे
चाहे मेरे खेत में फसल उगे न उगे
तौभी मैं तो, अपने प्रभु में
आनन्दित और मगन रहूँगा -2
हालेलूय्याह यीशु की जय
राजाओं के राजा की जय
प्रभुओं के प्रभु की जय जय जय
हालेलूय्याह यीशु की जय
शांति देने वाले की जय
मुक्ति देने वाले की जय जय जय
हालेलूय्याह यीशु की जय
चंगा करने वाले की जय
जय देने वाले की जय जय जय
हालेलूय्याह यीशु की जय
बिनती सुनने वाले की जय
उत्तर देने वाले की जय जय जय
हालेलूय्याह यीशु की जय
चाहे सम्मान की जगह, अपमान मिले
ना कामयाबी बार बार, मेरे हाथ लगे
लोगों में नाम की जगह, बदनामी मिले
तौभी नज़रों में, मैं प्रभु की
आनन्दित और मगन रहूँगा -2