Jab Sare Darwaje Tujhe Band Dikhe
जब सारे दरवाजे तुझे बंद दिखे
समझो नया द्वार खोला है प्रभु ने
आंधी तूफान उठाए लहरें
जीवन की नैया लगे डूबने -2
विश्वास यीशु पर तेरा बढ़ता जाए -2
वह साथ है तेरे तुझे पार लगाने -2
लाल समुंदर सामने तेरे
शत्रु की सेना तुझको घेरे -2
घबराना नहीं प्रभु साथ है तेरे -2
नई राह नया द्वार सोचा है प्रभु ने -2
रखा भरोसा जब यूसुफ ने
पूरी हुई दर्शन की बातें -2
बुराइयों ने घुटने टेके -2
भलाइयों ने गढ़ है जीते -2
हाजिरा थी जब संकट में
टूट गई सारी उम्मीदें -2
देखा उपाय जब खुल गई आंखें -2
नई राह जीवन की पाई उसने -2
Jab Sare Darwaje Tujhe Band Dikhe