Ek Sitara Aasmaan Pe
एक सितारा, आसमान पे जा रहा, जा रहा रौशनी से उसके चमका ये जहाँ, ये जहाँ रुक गया था, चलते चलते बालक यीशु, थे जहाँ -2 एक सितारा, आसमान पे जा रहा, जा रहा
ज्योतिषी को राह दिखा के रुक गया, यीशु के द्वार -2 बैतलहम की गौशाला भी चमक उठी थी, पाके उपहार -2 एक सितारा, आसमान पे जा रहा, जा रहा रौशनी से उसके चमका ये जहाँ, ये जहाँ
रौशन उसकी रौशनी से हो गया ये जहाँ -2 आ गया संसार में ताकि पाएं हम उस से उद्धार -2 एक सितारा, आसमान पे जा रहा, जा रहा रौशनी से उसके चमका ये जहाँ, ये जहाँ रुक गया था, चलते चलते बालक यीशु, थे जहाँ -2 एक सितारा, आसमान पे जा रहा, जा रहा
Ek Sitara Aasmaan Pe