14.5 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Ekta Me Chalen Ham Sabhi | Justin Masih

Ekta Me Chalen Ham Sabhi Lyrics

निश्चय है हमने किया 
कि हम एक दूसरे से प्यार करें 
जैसा है वचन में लिखा 
करने की कोशिश करें 
अपने स्वर्गीय पिता की 
सच्ची संतान बनें -2 
हो हो हो 
एकता में चलें हम सभी -2 
जैसा है वचन में लिखा 
करने की कोशिश करें 
अपने स्वर्गीय पिता की 
सच्ची संतान बनें -2 
हमारे कामों को जब 
इस दुनियाँ के लोग देखते हैं 
हमारे परमेश्वर की 
स्वर्ग में जो आसीन है 
महिमा वो करने पाएँ 
स्तुति प्रशंसा करें -2 
हो हो हो एकता में चलें हम सभी…
कमी हम सभों में है 
लेकिन इसका ये मतलब होता नहीं 
कि उनको दबाते रहें 
और उन पर ताने कसें 
बल्कि उनके लिए 
हम प्यार से दुआ करें -2 
हो हो हो एकता में चलें हम सभी…
यीशु ने वायदा किया 
कि वो हमेशा साथ हमारे है 
उसको हम जीवन दे दें 
उसकी महिमा करें 
ताकि उसके लिए 
हम सब गवाह बन सकें -2 
हो हो हो एकता में चलें हम सभी…

Ekta Me Chalen Ham Sabhi | Justin Masih

Song written and composed by Dr. Justin Masih

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss