Hai Ye Hamari Dua | Yeshua Ministries
दुनियां मेरी है बदल रही जैसा कल था, वैसा होगा नहीं
खौफ़ से है भरा, इंसान हर कोई सारे सपने, बिखरे हैं हर कहीं
पर यीशु ने है ये कहा डरना नहीं, मैं हूँ तेरे संग सदा
यीशु ने ये भी कहा बाहों में मेरे, महफूज़ हो तुम सदा
है ये हमारी दुआ, सलामत रखना इस जहाँ को ऐ खुदा, है ये दुआ -2
आओ मिलकर हम, बचाएँ ज़िन्दगी अँधेरी रातों में, जलाएँ रौशनी
आओ मिलकर हम, तोड़ेंगे हर ज़ंजीर एक हो कर सारे, जीतेंगे हम सभी -2
Hai Ye Hamari Dua | Yeshua Ministries