Hai Ye Meri Dua Salamat Rakhna | Bharat | Yeshua Ministries
जहाँ थी खुशबू प्यार की कहाँ से आई, नफरत की तलवार जहाँ रहते थे, साथ मिल के कहाँ से आई, जात धर्म की दीवार यीशु ने सिखाया करो तुम, दुश्मनों से भी प्यार है ये मेरी दुआ, सलामत रखना भारत को ऐ खुदा, है ये दुआ
जब कहीं बहता है लहू हाँ वहीं बहते हैं आँसू हर तरफ छाया हुआ है मातम जो थे अपने, वो बन गए दुश्मन जो दे कांटे, उसका दामन फूलों से भर दो -2 है ये मेरी दुआ, सलामत रखना भारत को ऐ खुदा, है ये दुआ
आओ मिलकर हम बनाएँ ज़िन्दगी अँधेरी रातों में जलाएँ रोशनी -2 रौशनी…
Hai Ye Meri Dua Salamat Rakhna | Bharat | Yeshua Ministries