Hamara Khudawand To Zinda Khudawand Hai
मांगोगे जो भी मिल जाएगा ढूंढोगे जो भी तुम पाओगे खटखटाओगे जो दरवाजा खोला तुम्हारे लिए जाएगा फिर तुम रखो ईमान खुदावंद खुदा पे -2 बाकी तो सब मिट जाएगा -2
हमारा खुदावंद तो जिंदा खुदावंद है उसकी परस्तिश करो वो बादशाहों का बादशाह है उसकी परस्तिश करो -2
वो जो लंगड़ों को फिर से चलाता है वही मुर्दों को जिंदा बनाता है -2 उसकी सुनती हैं आंधी, हवाएं भी वो जो पानी पे चल कर आता है -2 हमारा खुदावंद तो जिंदा खुदावंद है उसकी परस्तिश करो वो बादशाहों का बादशाह है उसकी परस्तिश करो -2
वो जो पानी को मय में बदलता है बियाबानों में मन्ना बरसाता है -2 जलती झाड़ी में मूसा को खुद आकर अपने नूर का जलवा दिखाता है -2 हमारा खुदावंद तो जिंदा खुदावंद है उसकी परस्तिश करो वो बादशाहों का बादशाह है उसकी परस्तिश करो -2
Hamara Khudawand To Zinda Khudawand Hai