16.4 C
Shimla
Sunday, September 24, 2023

Recently Added

Hathon Me Ho Tera Hath

Hathon Me Ho Tera Hath

हाथों में हो तेरा हाथ 
जीवन कटे तेरे साथ -2 
है इल्तज़ा ये, खुदावंद खुदा से -2 
साए में रखना सदा 
हमको न करना जुदा 
हाथों में हो तेरा हाथ 
जीवन कटे तेरे साथ -2
वादे ये सारे, अहद हमारे 
मिलके निभाएंगे 
मुश्किल जो भी, आन पड़ेगी 
न घबराएंगे -2 
न घबराएंगे 
हाथों में हो तेरा हाथ 
जीवन कटे तेरे साथ -2
जीवन डगर में, शामिल सफ़र में 
कर ले मसीहा को 
जाएं जहाँ भी, मंजिल वही है 
रहबर चुने उसको -2 
रहबर चुने उसको 
हाथों में हो तेरा हाथ 
जीवन कटे तेरे साथ -2
ऐ बाप प्यारे खालिक हमारे 
कर ये फज़ल हम पर 
दुःख और सुख में, साथ रहें हम 
कर ये दया हम पर -2 
कर ये दया हम पर 
हाथों में हो तेरा हाथ 
जीवन कटे तेरे साथ -2

Hathon Me Ho Tera Hath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss