Meri Kaum Ke Jawano
मेरी कौम के जवानों मेरी ये बात मानों -2 उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
कोई नहीं है आगे तुमसे कोई नहीं है बेहतर तुमसे हिम्मत से काम गर तुम लो तो होगा ज़माना सारा पीछे उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
रखो तुम भरोसा, खुदावंद खुदा पे न छोड़ेगा तुम को सदा -2 हो कुछ भी, कहीं भी न डरना कभी भी वही है तुम्हारी पनाह -2 उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
जो आए मुसीबत, कड़ी से कड़ी भी या आए फिर आंधी तूफान -2 वो भेड़ों को अपनी, बचाने की खातिर खुद आएगा बन के चौपान -2 उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
हो मंजिल तुम्हारी, मसीह नासरी ही हो सूली तुम्हारा निशान -2 उसी में चलो तुम, उसी में बढ़ो तुम उसी पे ही रखो ईमान -2 उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
मेरी कौम के जवानों मेरी ये बात मानों -2 उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2 कोई नहीं है आगे तुमसे कोई नहीं है बेहतर तुमसे हिम्मत से काम गर तुम लो तो होगा ज़माना सारा पीछे उठो आगे बढ़ो अपनी मंजिल को पहचान लो -2
Meri Kaum Ke Jawano