Hey Parmeshwar Main Tujhse Maangun
हे परमेश्वर मैं तुझसे मांगूं -2 मांगूं मैं दो वरदान मरने से पहले दे मुझे दे वरदान -2
छल कपट और झूठ से बचा प्रभु -2 कल कभी संकट में नाम तुम्हारा बदनाम मैं न करूँ शुद्ध ह्रदय दे, परमपिता मुझे -2 परमपिता मुझे कि सदा तुम्हारा, नाम सराहा करूँ -2 हे परमेश्वर मैं तुझसे मांगूं...
गरीबी न दे मुझे, अमीर भी बना न प्रभु -2 मज़बूरी से कहीं नाम तुम्हारा कलंकित मैं न करूँ केवल इतना दे, जितना जरुरी है मुझे -2 जितना जरुरी है मुझे कि सदा तुम्हारा, नाम सराहा करूँ -2 हे परमेश्वर मैं तुझसे मांगूं...
Hey Parmeshwar Main Tujhse Maangun
Lyrics and Composer : Sudhakar Gandham