Kirpa Karo Maharaj Lyrics
दर तेरे आए आज -2
किरपा करो महाराज
यीशु जी मोपे
किरपा करो महाराज -2
किरपा करो महाराज यीशु,
किरपा करो महाराज -4
जो मैंने चाहा, वो न पाया
घुलती जाती, मेरी काया -2
जो हूँ कमाता, खर्च हो जाता
कल के लिए कुछ, बच नहीं पाता -2
आप को सब मेरा हाल पता है
माफ़ करो अब, जो भी खता है
मेरे सवारों का -2
किरपा करो महाराज
यीशु जी मोपे
किरपा करो महाराज -2
रोग बीमारी बढ़ती जाती
मेरी गरीबी मुझको खाती -2
लगता है साँसें थमने लगी हैं
खून की बूंदे जमने लगी हैं
गीत ख़ुशी के कैसे मैं गाऊँ
दुखड़ा जा के किसको सुनाऊँ?
सूने पड़े मेरे साज़ -2
किरपा करो महाराज
यीशु जी मोपे
किरपा करो महाराज -2
Kirpa Karo Maharaj | Guddu James
0 Comments