Lahu Pukare Lahu Pukare
लहू पुकारे लहू पुकारे -4
मत रो मत रो
लहू पुकारे लहू पुकारे -2
आजा रे बाहें पसारे
प्रभु खड़ा तेरे लिए
लहू पुकारे लहू पुकारे
बहुत रोया जिंदगी भर
रे मनवा आंसू खुशियाँ बरसा
मत रो, मत रो, मत रो
लहू पुकारे, लहू पुकारे, लहू पुकारे
देख क्रूस पर सोच उन पर -2
सब दुःख का बीड़ा उठाया उसने
देख क्रूस पर सोच उन पर
वो दुःख से बड़ा क्या तेरा दुःख
किस बात पे तू व्याकुल है
किस दुःख से परेशान रहता है
क्यों व्यर्थ में चिंता करता है
क्यों दुनियां से घबराता है
निराश न हो, उदास न हो
यीशु पुकारे यीशु पुकारे
आजा रे बाहें पसारे
प्रभु खड़ा तेरे लिए
लहू पुकारे, लहू पुकारे -4
तूने पाप किया है
और मैंने पाप किया है -2
हाँ हमने पाप किया है
हम सबने पाप किया है
भूल हुई जो, माफ़ी देने
तुझको बचाने, मुझको बचाने
पापियों को धोने
लहू बहा है, लहू बहा है -4
आजा रे, बाहें पसारे
प्रभु खड़ा तेरे लिए
लहू पुकारे, लहू पुकारे -4