Main Azaad Hoon
तू ही है वो जो मुझको छुड़ाता
तू ही है वो जो मुझको संभालता
पा मा गा रे गा मा गा मा गा मा गा मा पा नी सा
तू ही है वो जो मुझको छुड़ाता
तू ही है वो जो मुझको संभालता
देखता हूं मैं जब, तेरे क्रूस की ओर
तू ही है वो जो मुझको बचाता
मैं आजाद हूं, मैं आजाद
तेरे लहू से हुआ हूं -2
तू ही है वो जो मुझको उठाता
तू ही है वो जो मुझको चलाता
देखता हूं मैं जब तेरे क्रूस की ओर
तू ही वो जो मुझको दौड़ाता
मैं आजाद हूं,
मैं आजाद
तेरे लहू से हुआ हूं
टूटे सारे बंधन, आजाद मैं हुआ हूं
मैं आजाद तेरे लहू से हुआ हूं -2
मैं आजाद हूं, मैं आजाद
तेरे लहू से हुआ हूं
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।