Main Jahan Hun Teri Yojna Hai | Teri Marzi

Main Jahan Hun Teri Yojna Hai

मैं जहां हूं तेरी योजना है
मैं जैसा हूं तेरी रचना हूं 
मेरा जीवन तेरे हाथों में
तेरे हाथों में
तेरी मरजी मेरे लिए 
हानि और नाश की नहीं 
तू चाहे सिर्फ भलाई 
मेरे जीवन में सदा
मैं हूं अटल तेरे वादों पे 
न कोई शस्त्र रोकेगा मुझे 
जंजीरों काे तोड़ा है तूने 
तोड़ा है तूने 
तोड़ दिया तूने 
तेरी मरजी मेरे लिए...
सिर्फ भलाई है तेरी मरजी 
मेरी भलाई है तेरी मरजी  
तू मेरा खुदा, पिता भी तू मेरा 
बाहों में तेरे मैं रहूं सदा

क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा। – यिर्मयाह 29:11


Written by: Nehemiah Kulothungan, Sam Alex Pasula, Allen Ganta and Anand Paul

Lyrics: http://bit.ly/TeriMarziLyrics

English Meaning: http://bit.ly/TeriMarziEnglish

Chord Sheets: http://bit.ly/TeriMarziChords

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added