Main Khuda Ka Beta Hoon
नुमायाँ मैं हुआ, तेरी राग़ से घेरा मुझे, नए गीत से रिहाई दी मुझे, दुश्मन से मेरे सारे डर, मेरे मिटे अब मैं खौफ़ का गुलाम नहीं मैं खुदा का बेटा हूँ -2
माँ की रहम से, मुझे चुन लिया प्यार पुकारा, मेरा नाम नया जन्म हुआ, कुंबे में तेरे तेरा लहू, रगों में मेरे अब मैं खौफ़ का गुलाम नहीं मैं खुदा का बेटा हूँ -2
आज़ाद किया गया है हमें गुलामी से ओ ओ ओ हम बेटे बेटियां हैं आओ हम अपनी आज़ादी गाएँ समुंदर चीरा ताकि, उसी से मैं गुजरूँ कामिल कर, डर को डुबो दिया छुड़ाया मुझे ताकि, ये ऐलान करूँ मैं खुदा का बेटा हूँ -2 मैं खुदा का बेटा हूँ -4
अब मैं खौफ़ का गुलाम नहीं मैं खुदा का बेटा हूँ -2
Main Khuda Ka Beta Hoon | Nations of Worship
Lead Vocals: Prince Mulla, Backing Vocals: Prithvi Samson, Jevisha Mathias
Original Song Credits: No Longer Slaves, Written by Jonathan David Helser, Joel Case, Brian Mark Johnson