Maine Puchha Prabhu Se Tu Kyon Karta Mujhse Itna Pyaar
मैंने पूछा प्रभु से तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार -2 उसने कहा, पूरे दिल से क्योंकि तू है मेरे, हाथों की रचना -2 मैंने पूछा प्रभु से तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार -2
तेरी राहों पर, चलते-चलते कई बार मेरे, कदम भटक गए -2 फिर भी न छोड़ा, तूने हाथ मेरा -2 तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार मैंने पूछा प्रभु से तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार -2
कई बार तुम्हें, ख़ुशी देनी चाही गम के अलावा, कुछ न दिया -2 फिर भी न छोड़ा, तूने हाथ मेरा -2 तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार मैंने पूछा प्रभु से तू क्यों करता मुझसे, इतना प्यार -2
Maine Puchha Prabhu Se Tu Kyon Karta Mujhse Itna Pyaar