Masiha Mero Man Tum Bin Nahin Laage Lyrics
मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2 क्षण भर होऊं दूर मैं तुमसे -2 नरक पास ही लागे मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2
जब जब दूर, गयो मैं तुमसे -2 डर दिल में है समावे -2 पास गयो मैं तुमरे वचन के -2 डर है देखो भागे मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2
कर विश्वास, वचन पर तुमरे -2 मुर्ख भी बुद्धि पावे -2 टेढ़े मेढ़े मार्ग जगत के -2 मुझको रोक न पावे मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2
दर्शन पाके, तुमरे प्रभु जी -2 आनंद स्वर्ग का पाऊँ -2 अँधे, बहरे, लंगड़े, गूँगे -2 सबको लेकर आऊँ मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2
नाम यीशु प्रभु, जन जो लेवे -2 प्रभु पास ही होवे -2 वचन कहे, पापी पछतावे -2 पास प्रभु जब होवे मसीहा मेरो, मन तुम बिन नहीं लागे -2
Masiha Mero Man Tum Bin Nahin Laage | Guddu James Masih
Song Writer – Dr. Rajendra B Lal.
0 Comments