Masiha Tera Aasra Chahta Hun Lyrics
दर-दर ख़राब खस्ता फिरा, ले के इल्तिज़ा पाया न कहीं मंज़िल-ए-मक़सूद का पता आखिर तेरे करम ने, पुकारा इधर तो आ तो हाज़िर हुआ हूँ तेरे ये देता हुआ सदा मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ
मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ -4 संभालो संभालो, संभालो संभालो गिरा जाता हूँ संभालो संभालो, गिरा जाता हूँ -3 मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ -2
गुनाहों के तीरों ने, घायल किया है -4 गुनाहों के तीरों ने, गुनाहों के तीरों ने गुनाहों के तीरों ने, घायल किया है -2 मसीहा दवा दे, मसीहा दवा दे शिफा चाहता हूँ मसीहा दवा दे, शिफा चाहता हूँ -3 मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ -2
खुदाया ये नादानियाँ बख्श दे तू -4 खुदाया ये नादानियाँ बख्श दे तू -4 बुरा कर रहा हूँ, भला चाहता हूँ -3 मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ -2
उदू बन गई है, ज़माने की आँधी -4 उदू बन गई है, उदू बन गई है -2 उदू बन गई है, ज़माने की आँधी -2 तुम्हीं लौ बढ़ाओ, बुझा जाता हूँ -2 मसीहा तेरा आसरा चाहता हूँ -2
Masiha Tera Aasra Chahta Hun
By Gospel Singer Deepak Dolare