Kitna Pyara Tera Naam Hai
ये ज़मीं चाँद तारे, तूने ही बनाए तूने आसमां के, दीये भी जलाए जहाँ में मसीहा, तेरी रौशनी है -2 जिधर बंदगी है, उधर ज़िन्दगी है
कितना प्यारा, कितना प्यारा कितना प्यारा, तेरा नाम है गीत गाना मेरा काम है -4
ये दुनियां, ये अर्जों, समां ये उसी का बहारें उसी की, नज़ारा उसी का -2 ये फूल, पत्ते, ये गुलशन उसी का समन्दर उसी का, किनारा उसी का बहती ये नदियाँ, ये नदियाँ की लहरें -2 तेरा नाम ले के, ये तुझको पुकारे -2 कितना प्यारा, कितना प्यारा कितना प्यारा, तेरा नाम है गीत गाना मेरा काम है -4
मसीहा की हर बात, मैं जानता हूँ मोहब्बत की हर शय, वफ़ा मानता हूँ गुनहगार मैं हूँ, मुझे माफ़ कर दे रहे शान तेरी, तू मुझको मिटा दे -4 मुक़द्दर संवरना तेरे हाथ में है -2 बनाना, मिटाना तेरे हाथ में है -4
मुझको मालूम है, तू दिल में बसा है मेरे तेरी आवाज़ को पहचानता मसीह प्यारे मेरी क्या शान है? शैतां हैरान है तेरी ताकत का यकीं शैतां की नाराज़गी प्रभु वचनों ने मुझे साथ दिया मैंने यीशु को पा लिया -4
ऐ मसीहा मैं तुझे याद किया करता हूँ तेरे ही नाम से दिल शाद किया करता हूँ जब भी पढ़ता हूँ मैं इंजील-ए-मुबारक तेरी फिर दिल-ए-शाद को नाशाद किया करता हूँ तेरा फरमान है ईमान जो लाए मुझ पर -2 उस गुनहगार को इमदाद किया करता हूँ -4 कितना प्यारा, कितना प्यारा कितना प्यारा, तेरा नाम है गीत गाना मेरा काम है -4
Kitna Pyara Tera Naam Hai
Singer – Br. Deepak Dolare and SHARON MINISTRY team