Yug Shanti Ka Aarambh
युग शांति का आरम्भ युग प्रेम का प्रारम्भ प्रभु क्षमा में है सागर यीशु दयासागर -2 दयासागर दयासागर दयासागर दयासागर दयासागर दयासागर -2
जब ज्योति कहीं जलती है तब कान्ति खिलती है -2 जहाँ क्षमा प्रेम होता है वहीं शांति मिलती है आरम्भ के आगाज़ में नवयुग का है आदर युग शांति का आरम्भ...
बूंदें दयासागर की सबको जीवन देती हैं -2 सब इन्सान के पापों को एक पल में धो देती है ये बूंदें बनकर अमृत भरती है मन की गागर युग शांति का आरम्भ...
Yug Shanti Ka Aarambh
Singer : Deepak Dolare