(+91) 78328 78330

24/7

Himachal Pradesh

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye | Qawwali

Share This Lyrics

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye Lyrics

मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -2 
एक नया दौर 
मसीहत में चलाया जाए -2 
हो गए हैं जो जुदा 
उनको मिलाया जाए -2 
बुग्ज़ के दाग 
जो दिल में है, मिटाया जाए -2 
अपने दुश्मन, अपने दुश्मन 
अपने दुश्मन को भी 
सीने से लगाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
जन्म यीशु का 
कोई खेल नहीं है, ऐ बशर -2 
नूर उसका है जिधर 
सारी खुदाई है उधर -2 
उसी पे चलना है 
जो उसने दिखाई है डगर -2 
दुआ करो तो उसकी याद में 
खुद को खो कर -2 
हमने माना कि कलीसा में 
झुकाते हो सर -2 
लुफ्त तो जब, लुफ्त तो जब  
लुफ्त तो जब है कि 
दिल को भी झुकाया जाए -4  
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
मसीह के जन्म को 
बच्चों में लुटाया जाए -2 
नन्हे-मुन्हों में मसीहत को 
जगाया जाए -2 
उनके हाथों से तबर्रुक को 
बटाया जाए -2 
कोई पकवान अगर घर में 
पकाया जाए -2 
पहले मासूम, पहले मासूम 
पहले मासूम, यतीमों को 
खिलाया जाए -4
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
आज हो जाइये 
एक पाक इरादे पे अटल -2 
हमको करना है मसीहा के 
नसीहत पे अमल -2 
अगर मची हो झुग्गियों में 
ठंड की हलचल -2 
कांपते बैठे हों कुछ लोग 
लिए आँख सज़ल
कोई लिहाफ़, कोई शाल 
या कोई कम्बल -2 
नंगे जिस्मों, नंगे जिस्मों 
नंगे जिस्मों के बेबसों पे 
ओढ़ाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
हमने देखा है बड़े दिन में 
लगाकर के ध्यान -2 
बुलाए जाते हैं 
घर में बड़े बड़े मेहमान -2 
और भी रहते हैं इस 
फर्श जमीं पर इन्सान -2 
मसीह के सजदे में 
गर हो सके तो ऐ नादान -3 
पड़ोसियों, पड़ोसियों
पड़ोसियों को भी 
दावत में बुलाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -3  
पड़ोसियों को भी 
दावत में बुलाया जाए -4 
हो गए हैं जो जुदा 
उनको मिलाया जाए -2 
लुफ्त तो जब है कि 
दिल को भी झुकाया जाए -2 
मसीह का जन्म, मसीह का जन्म 
मसीह का जन्म 

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye

Singer : Deepak Dolare

बुग़्ज़ = वह बैर जो मन ही मन में बढ़ाया जाय, और प्रकट न किया जाय, द्वेष, बैर, छल, कपट, ईर्ष्या, दुश्मनी, जलन

बशर = इंसान, आदमी, मनुष्य, मानव, व्यक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here