4.9 C
Shimla
Friday, December 1, 2023

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye | Qawwali

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye Lyrics

मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -2 
एक नया दौर 
मसीहत में चलाया जाए -2 
हो गए हैं जो जुदा 
उनको मिलाया जाए -2 
बुग्ज़ के दाग 
जो दिल में है, मिटाया जाए -2 
अपने दुश्मन, अपने दुश्मन 
अपने दुश्मन को भी 
सीने से लगाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
जन्म यीशु का 
कोई खेल नहीं है, ऐ बशर -2 
नूर उसका है जिधर 
सारी खुदाई है उधर -2 
उसी पे चलना है 
जो उसने दिखाई है डगर -2 
दुआ करो तो उसकी याद में 
खुद को खो कर -2 
हमने माना कि कलीसा में 
झुकाते हो सर -2 
लुफ्त तो जब, लुफ्त तो जब  
लुफ्त तो जब है कि 
दिल को भी झुकाया जाए -4  
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
मसीह के जन्म को 
बच्चों में लुटाया जाए -2 
नन्हे-मुन्हों में मसीहत को 
जगाया जाए -2 
उनके हाथों से तबर्रुक को 
बटाया जाए -2 
कोई पकवान अगर घर में 
पकाया जाए -2 
पहले मासूम, पहले मासूम 
पहले मासूम, यतीमों को 
खिलाया जाए -4
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
आज हो जाइये 
एक पाक इरादे पे अटल -2 
हमको करना है मसीहा के 
नसीहत पे अमल -2 
अगर मची हो झुग्गियों में 
ठंड की हलचल -2 
कांपते बैठे हों कुछ लोग 
लिए आँख सज़ल
कोई लिहाफ़, कोई शाल 
या कोई कम्बल -2 
नंगे जिस्मों, नंगे जिस्मों 
नंगे जिस्मों के बेबसों पे 
ओढ़ाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए 
मसीह का जन्म 
हमने देखा है बड़े दिन में 
लगाकर के ध्यान -2 
बुलाए जाते हैं 
घर में बड़े बड़े मेहमान -2 
और भी रहते हैं इस 
फर्श जमीं पर इन्सान -2 
मसीह के सजदे में 
गर हो सके तो ऐ नादान -3 
पड़ोसियों, पड़ोसियों
पड़ोसियों को भी 
दावत में बुलाया जाए -4 
मसीह का जन्म 
कुछ इस तरह मनाया जाए -3  
पड़ोसियों को भी 
दावत में बुलाया जाए -4 
हो गए हैं जो जुदा 
उनको मिलाया जाए -2 
लुफ्त तो जब है कि 
दिल को भी झुकाया जाए -2 
मसीह का जन्म, मसीह का जन्म 
मसीह का जन्म 

Masih Ka Janm Kuch Is Tarah Manaya Jaye

Singer : Deepak Dolare

बुग़्ज़ = वह बैर जो मन ही मन में बढ़ाया जाय, और प्रकट न किया जाय, द्वेष, बैर, छल, कपट, ईर्ष्या, दुश्मनी, जलन

बशर = इंसान, आदमी, मनुष्य, मानव, व्यक्ति

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss